यूपी में बढ़ी सियासी हलचल, 2024 को लेकर बीजेपी का नया फॉर्मूला…

Prime Tv
2 min readJul 14, 2023

--

बीजेपी लगातार लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। जिसको लेकर बीजेपी ने नया फॉर्मूला तैयार किया है। बीजेपी अब पसमांदा मुसलमानों को साधने में लगा हुआ है। जिसके चलते अल्पसंख्यक मोर्चा स्नेह मिलन यात्रा निकालेगी।

बीजेपी 27 जुलाई से पसमांदा मुस्लिम समाज के लिए यात्रा निकालने जा रही है। इस यात्रा में केंद्र और राज्य की योजनाओं के बारे में बताया जाएगा, और ये यात्रा यूपी, बिहार, बंगाल, झारखंड, उड़ीसा में जाएगी यात्रा। वहीं 15 अक्टूबर को हरियाणा के मेवात में यात्रा खत्म हो जाएगी। इस यात्रा में कई बड़े पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

Read more: लड़की ने दिखाया कमाल का टैलेंट, फ्लेक्सिबिलिटी देख उड़ जाएंगे होश…

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बुलाई बैठक…

कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी पहली बार चार जुलाई को उन्होंने उन प्रत्याशियों के साथ बैठक की, जिन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट दिया गया था, उस बैठक में कई प्रत्याशी नहीं आ सके थे। अब फिर से 18 जुलाई को बैठक उन्होंने एक बैठक बुलाई है। बता दें कि इससे पहले भी उन्होंने पूर्व जिला और शहर के अध्यक्षों की एक मीटिंग रखी थी। यह बैठक इस मायने में अहम मानी जा रही है, क्योंकि खाबरी को अध्यक्ष बने भले नौ महीने से ज्यादा हो गए है, लेकिन उन्हें अभी तक कमेटी तक नहीं दी गई है। ऐसे में इसका संकेत साफ है कि अभी तक उन्हें स्वतंत्र तौर पर काम करने की हरी झंडी नहीं दी गई है।

क्षत्रियों से नजदीकियां बढ़ाने में जुटी सपा…

जातीय जनगणना और पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक के नारों के बीच समाजवादी पार्टी अगड़ों के वोट सहेजने में भी जुटी है। इस कड़ी में सपा क्षत्रियों से भी नजदीकियां बढ़ाने में लग गई है। पार्टी के कुछ क्षत्रिय चेहरे इस कवायद को आगे बढ़ाते हुए अलग-अलग क्षत्रिय सम्मेलन और क्षत्रिय मिलन समारोह आयोजित कर रहे हैं। ऐसा ही एक आयोजन 23 जुलाई को लखनऊ के इटौंजा में भी किया जा रहा है।

Originally published at https://www.primetvindia.com on July 14, 2023.

--

--

Prime Tv
Prime Tv

Written by Prime Tv

0 Followers

🙏 Thank you for choosing Prime TV India News Channel. Your Source for Credible Journalism. Subscribe Now!

No responses yet